बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में गुरुवार को शेन इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे’ आयोजित हुआ. इस मौके पर आयोजित विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. ग्रिफिन हाउस को ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल हुआ और पेगासस हाउस रनरअप बना बालक ग्रुप में आदित्य राज को बेस्ट एथलीट और बालिका ग्रुप में अविष्का चंद को बेस्ट एथलीट बनने का गौरव हासिल हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी चंद्रशेखर, स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह, निदेशक संजय सिंह, प्रो वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह द्वारा मशाल प्रज्वलित कर और बैलून उड़ा कर इस ग्रैंड आयोजन की विधिवत शुरुआत की गई. सर्वप्रथम अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर उनकी अगवानी की गई. इसके बाद स्कूल के सभी 4 हाउस के बच्चों ने मार्च पास्ट किया. तदुपरांत स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के अगले चरण में स्कूली बच्चों ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. अपने स्वागत भाषण में स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धिया प्रस्तुत की और शैक्षिक तथा शैक्षणिक क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया. इसके बाद बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें एक 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, भाला फेंक और एथलेटिक्स की अन्य कई प्रतियोगिताएं कार्यक्रम का हिस्सा थी. इनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब जमशेदपुर की निकिता मेहता, नीतूलिका सिंह, अमीश मेहता और विपुल सिंह ने इस ग्रेड आयोजन में शिरकत की और बच्चों को मार्गदर्शन देकर उनकी हौसला अफजाई की. कार्यक्रम के भव्य आयोजन में स्कूल की उप प्राचार्या केया अदक हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू के साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुमूल्य योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur