आदित्यपुर: भाजपा के दिवंगत नेता ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के छोटे दामाद कुड़मी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सुमित महतो ने अपने कुकृत्य से समूचे कुड़मी समाज को शर्मसार कर दिया है. बता दें कि दिवंगत विधायक की छोटी बेटी श्वेता महतो ने अपने पति सुमित महतो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दर्ज एफआईआर में श्वेता महतो ने पुलिस से अपना एवं अपने बच्चों के सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. श्वेता ने बताया कि विगत 4- 5 महीनों से सुमित उसे प्रताड़ित कर रहा है. पिता की मौत के बाद से ही वह बार- बार पैसों की मांग कर रहा है. मेरे मायके की माली हालत ठीक नहीं है, बावजूद इसके उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा है. परिवार व समाज के प्रबुद्ध जनों के समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
प्रेम विवाह किया था श्वेता ने सुमित के साथ
दिवंगत भाजपा नेता साधु चरण महतो की पुत्री श्वेता महतो ने सुमित महतो के साथ प्रेम विवाह किया था. जब तक साधु महतो जीवित रहे सुमित महतो को दामाद मानने से इनकार करते रहे. उनके बीमार होने के बाद सुमित महतो का घर पर आना- जाना शुरू हुआ. सुमित महतो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार थाना अंतर्गत विशकुदरा सिंदरी गांव का रहने वाला है.
घोड़ानेगी की ललिता महतो के साथ नाजायज संबंध का लग रहा आरोप
अंदर खाने की अगर मानें तो सुमित महतो का चांडिल के घोड़ानेगी की रहने वाली ललिता महतो के साथ नाजायज संबंध है. इसकी भनक लगते ही श्वेता महतो के पैरों तले जमीन खिसक गई. बीते कई महीनों से सुमित महतो ललिता के संपर्क में है और बीते 14 फरवरी को ललिता के साथ पूरी गया था. बीच पर मस्ती करते फोटोग्राफ ललिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. जिसके बाद श्वेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पूरी से 18 फरवरी को दोनों लौटे जिसके बाद कुड़मी समाज के एक बड़े नेता के घर पंचायती हुई जहां सुमित ने साफ तौर पर श्वेता को अपनाने से इंकार कर दिया.
जानें कौन है ललिता महतो और कैसे सुमित आया उसके संपर्क में
बता दें कि यह वही ललिता महतो है, जिसका अपने पति गम्हरिया निवासी बी रामा कृष्णा शर्मा के साथ विवाद चल रहा है. जो मामला सरायकेला परिवार न्यायालय में लंबित है. जिसमें बी रामा कृष्णा ने दावा किया है कि ललिता उसके बच्चे की मां भी है, जो गायब है. हालांकि ललिता महतो ने रामा के साथ किसी भी रिश्ते से इंकार किया था. ललिता चूंकि दिवंगत विधायक साधु चरण महतो के विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है. सुमित महतो ने यहां कुड़मी कार्ड खेला और इस पूरे प्रकरण को सामाजिक मुद्दे से जोड़कर धीरे- धीरे ललिता के प्रेम जाल में फस गया और न्यायिक कार्यों में भी व्यवधान देने लगा. यहां तक कि कोर्ट परिसर में ललिता के साथ आने- जाने लगा और गवाहों को डराने- धमकाने लगा. जबकि हर बार बी रामा कृष्णा शर्मा ने इसका विरोध किया, मगर सुमित महतो ने इसे समाज का मुद्दा बताकर हर बार मामले को गलत रंग देने का प्रयास किया, हालांकि समाज के प्रबुद्धजनों ने इस मामले से खुद को अलग रखा और इसे सुमित का निजी मामला बता पल्ला झाड़ लिया, मगर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी कि समाज की आड़ में सुमित क्या गुल खिला रहा है, या ललिता सुमित को हनी ट्रैप का शिकार बना रही है.
(तस्वीर में बी रामा कृष्णा शर्मा, ललिता महतो और डेढ़ वर्षीय पुत्र बी सत्यनारायण शर्मा है, जिसे मानने से ललिता महतो ने इंकार किया है)
वैसे ललिता के और भी कई मर्दों के साथ संबंध रहे हैं. एक और तस्वीर देखिये
इसमें ललिता रघुनाथपुर के युवक दिनेश महतो के साथ नजर आ रही है. इसके अलावा ललिता महतो के कुछ ऐसे भी तस्वीरें हमारे पास उपलब्ध हैं जिसे हम यहां प्रदर्शित नहीं कर सकते.
सुलगते सवाल
क्या एक सभ्य समाज ऐसे रिश्तो को अहमियत देगा ? जिस लड़की ने कई जिंदगियां तबाह कर डाली क्या कानून में उसके लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं है ? आखिर कहां है लड़की के माता- पिता ? क्या दिवंगत विधायक के समर्थक और शुभचिंतक ऐसे युवक के कृत्यों पर चुप बैठ उनकी पुत्री के जीवन को नर्क में जाते देखना पसंद करेंगे ? समय रहते अगर समाज और प्रशासन ऐसी लड़की पर लगाम नहीं कसती है तो शायद अगला निशाना कोई और हो. हालांकि जिस प्यार को पाने के लिए सुमित महतो ने दिवंगत बाहुबली विधायक साधु महतो के प्रभाव की भी परवाह ना की, उस प्यार को इस कदर ठोकर मारकर एक ऐसी लड़की के चक्कर में अपना जीवन तबाह करने पर आमादा है जिसके एक नहीं कई उदाहरण अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
जिस ललिता को गरीब बताकर सुमित उसके मामले में कूदा उस ललिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बीच में मस्ती करने फोटो शेयर किए हैं जिसमें उसके गरीबी का असली चेहरा नजर आ रहा है. ललिता के पिता होटलों में कोयला सप्लाई कर अपना जीवन यापन करते हैं. ललिता संभवत: किसी कॉल सेंटर में काम करती है. 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच सुमित महतो और ललिता महतो का मोबाईल लोकेशन पुरी और आसपास पाया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur