जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस का अमानवीय चेहरा एकबार फिर से सामने आया है. जहां ट्रैफिक जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली. वैसे राहगीर ट्रैफिक पुलिस की हरकत देख आक्रोशित हो उठे, फिर बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने युवक से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां ट्रैफिक जांच के लिए रोके जाने पर युवक नवीन कुमार ने हेलमेट नहीं पहनने का जुर्माना भरने के लिए डिजिटल फाइन (चालान) देने की बात कही, जिसपर ट्रैफिक जांच कर रहे अधिकारी और जवान भड़क उठे और बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
देखें video


विज्ञापन
Video Player
00:00
00:00
आते जाते राहगीरों ने जब पुलिस की हरकत को देखा तो राहगीर भड़क उठे. फिर क्या था राहगीरों ने जांच टीम को घेर लिया. इधर खुद को घिरता देख ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी कन्नी काटने लगे, मगर लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने युवक से अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. फिर जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हुआ है. वैसे पूरे घटानाक्रम का video शहर में खूब viral हो रहा है. आप भी देखें जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस का शर्मसार कर देने वाला video
देखें video
Video Player
00:00
00:00

Exploring world
विज्ञापन