चाईबासा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टेकराहातु के पास स्थित एयरोड्रम के पास एक आदिवासी लड़की के साथ दस युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही है. घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. फिलहाल युवती का चाईबासा सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में ईचागढ़ चल रहा है.
घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता झींकपानी थाना के किसी गांव की है. वह चाईबासा के अपने दोस्त के साथ गुरुवार की शाम स्कूटी से घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी गई थी. जहां 8-10 युवकों ने दोस्त को डरा धमका कर भगा दिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. रात को इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.
इस मामले में पुलिस ने शक आधार पर आसपास के गांव से कुछ युवकों को उठाकर थाने ले गई है. जहां सभी से पूछताछ चल रही है. पीड़ित लड़की को सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है और किसी से बात करने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur