आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाने में पदस्थापित दो टाईगर मोबाइल के जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपाई आदित्यपुर थाने पर आरोपी टाइगर मोबाइल के जवान पिंटू सिंह और संजीव को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. भाजपाई थाना प्रभारी पर टाइगर मोबाइल के जवानों के जरिए अवैध उगाही का आरोप लगाते दिखे.
दरअसल पूरा मामला अवैध उगाही को लेकर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रैयतदार दुर्गा चरण महतो अपनी रैयती जमीन पर बाउंड्री वॉल करा रहे थे. इसपर टाइगर मोबाइल के जवान पिंटू सिंह और संजीव द्वारा सरकारी जमीन बताते हुए काम बंद करा दिया गया और कागजात के साथ थाना तलब किया गया.
रैयतदार दुर्गा चरण महतो कागजात के साथ थाना प्रभारी से मिले, जिसके बाद उन्होंने काम करने की अनुमति दे दी.
इसी बीच पुनः पिंटू सिंह और संजीव निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और भड़क उठे. जहां जवानों ने देखरेख में तैनात मुंशी शंभू सरदार की बेरहमी से पिटाई कर डाली.
साथ ही मुंशी के पास लेबर पेमेंट के लिए रखे गए पैसे और मोबाइल छीन लिए. इसको लेकर बुधवार को भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर थाना पहुंचा और आरोपी टाइगर मोबाइल के जवानों को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों को आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह का भी समर्थन मिला.
वहीं भाजपा नेता रमेश हांसदा भी मौके पर पहुंचे और आदिवासी मूलवासी खतियान धारी के साथ अमानवीय बर्ताव करने वाले टाइगर मोबाइल के जवानों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की. इस दौरान भाजपाई जबरदस्त गुस्से में नजर आए. वही थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिलाते रहे, मगर आक्रोशित भाजपाई अपनी मांगों पर डटे रहे.