सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत नामीबेड़ा गांव के समीप कैनाल के सामने सरायकेला नुआगांव निवासी 40 वर्षीय मनोज मंडल से बीते बुधवार की देर शाम रिवाल्वर की नोक पर अज्ञात चार युवकों द्वारा मोटरसाइकिल की लूट किए जाने का मामला सामने आ रहा है. भुक्तभोगी मनोज मंडल ने घटनास्थल से घटना के बाद रात्रि में जब पैदल राजनगर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी तो शिकायत दर्ज करने से इंकार करते हुए वहां से डांट फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद जब भुक्तभोगी मनोज मंडल द्वारा अपने दोस्त के मोटरसाइकिल से सरायकेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया तो घटना अन्य थाना क्षेत्र का होने को लेकर यहां भी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद भुक्तभोगी युवक ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देते हुए संबंधित थाने में मोटरसाइकिल लूट की शिकायत दर्ज करवा कर अपनी मोटरसाइकिल बरामद करने का आग्रह किया गया है. पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र में युवक ने बताया है. बुधवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे राजनगर साप्ताहिक हाट से सरायकेला आने के क्रम में नामीबेड़ा गांव के समीप कैनाल के सामने दो मोटरसाइकिल में सवार चार युवकों ने उसे रोककर रिवाल्वर सटाते हुए मोटरसाइकिल से नीचे उतरने को कहा. और एक सफेद रंग के अपाचे एवं लाल रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल पर आए उक्त चारों युवकों ने उसकी टीवीएस स्टार सिटी प्लस जेएच 22 सीआई- 1698 नंबर की बाइक लेकर फरार हो गए. जिसके बाद मनोज मंडल पैदल चलते हुए तकरीबन शाम के 7:30 बजे राजनगर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी. परंतु वहां उसकी मोटरसाइकिल लूट की शिकायत दर्ज करने से इनकार करते हुए डांट फटकार कर भगा दिया गया. जिसके बाद मनोज अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से सरायकेला थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. जहां अन्यत्र थाना क्षेत्र का घटना होने की बात बताते हुए शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया गया.
Exploring world
1 Comment
Good news