राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड के कुमडीह में हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने वीर शहीद सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर आयोजित मेले में उपस्थित भीड़ को सबोधित करते हुए मंत्री चम्पई ने 1855 में सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई को याद किया.
उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू के नेतृत्व में जंगल, जमीन को बचाने की लड़ाई में 20 हजार से अधिक लोग शहीद हुए. आज उन्हीं के बलिदान पर झाखण्ड बना है. झारखण्ड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. हम यहां के भूमिपुत्र हैं. आदिवासी मूलवासी यहां के मालिक हैं.
उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आज हम सत्ता में हैं. हम झारखण्ड को संवारने के काम कर रहे हैं. हेमन्त सरकार के नेतृत्व में झारखण्ड का सर्वांगीण विकास हो रहा है. शिक्षा की बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं. छात्रों एवं बुजुर्गों के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर रहे हैं. हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज, उत्कृष्ठ विद्यालय और मॉडल स्कूलों की स्थापना हो रही है, ताकि हमारे ही बच्चे आगे पढ़ लिखकर इस राज्य को चलाएंगे. कला संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए सरकार जाहेरथन एवं पूजा स्थलों की घेराबंदी, हर गांव में माझी अखाड़ा, कला संस्कृति भवन बना रही है.
इस दौरान मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा, जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, मुखिया मोटाय मेलगांडी, करमु पान, लखिन्द्र लोहार, सुधीर हांसदा, सामुराम टुडु, डोबरो देवगम, कापरा हांसदा, सुराय मुर्मू, गुरुप्रसाद महतो, सोमनाथ गोप, राकेश सतपथी, सागेन टुडु सहित कमेटी के लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur