सरायकेला : आगामी 15 जुलाई को कोलाबीरा स्वास्थ्य केंद्र में श्री गणेशाय सेवा सदन के सौजन्य से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को दुर्गा पूजा प्रांगण में श्री गणेशाय सेवा सदन की ओर से आवश्यक बैठक की गई. क्लब के सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए पंचायत स्तर में डोर-टू-डोर अभियान चला कर रक्त दाताओं को जागरूक करने की सहमति प्रदान की, ताकि आने वाले समय में किसी भी निर्धन असहाय को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उनकी पूर्ति की जा सके.
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि व जिले के उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के संयुक्त रूप से करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गणेशाय सेवा सदन के संरक्षक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं मीरा मुंडा उपस्थित रहेंगी. बैठक में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष चंदन महतो, उपाध्याय नरेश महतो, बुद्धेश्वर महतो, सचिव हरीश महतो एवं कोषाध्यक्ष पप्पू महतो, कार्यालय प्रभारी विनोद महतो एवं सदस्य के रूप में तपन नायक, मंटू दास, किशोर महतो सूरज महतो, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.