आदित्यपुर : जिला अंतर्गत हुदू-डूमरा पथ निर्माण एवं राजनगर में डिग्री कॉलेज की स्थापना के मामले में भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वारा सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा का पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है. इस संदर्भ में गुरुवार को देर शाम एक प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता से महरूम होने के बाद से ही भाजपा अधोगति की राह पर है. इस वजह से हताश होकर भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. राज्य के भाजपा लीडर्स बौखलाहट में जिस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं वह काफ़ी हास्यास्पद है. भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वारा अनशन कार्यक्रम भी इसी नौटंकी का एक हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि श्री हांसदा को मालूम होना चाहिए कि हुदू-डूमरा पथ का मामला मंत्री चंपई सोरेन के संज्ञान में बहुत पहले से है और प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा राजनगर में डिग्री कॉलेज स्थापना का बहुप्रतीक्षित मुद्दा भी मंत्री श्री सोरेन के संज्ञान में है. इसके लिए भी पहल की जा चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार एक के बाद एक नये कीर्तिमान गढ़ते हुए मील का पत्थर स्थापित करती जा रही है. इन सब चीजों को देखकर भाजपा अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है और निराशा में अनाप-शनाप हरकतें कर रही है.
उन्होंने कहा कि रमेश हांसदा एक वरीय नेता हैं और उन्हें इस प्रकार की बचकानी हरकतों से बचना चाहिए. अन्यथा आनेवाले समय में राज्य में भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगा. डॉ महतो ने कहा कि वे भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और साथ ही भाजपा नेताओं से आग्रह करते हैं कि आदिवासी-मूलवासी के हित में हेमंत सोरेन सरकार का सहयोग करें, न कि ऊल-जलूल हरकतों से अपनी फजीहत कराएं.