सरायकेला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पंचायतों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के बीच 11 टैब का वितरण किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी उत्साहित नजर आए. कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया, कि सुदूर क्षेत्रों से सारी जानकारियां विभाग तक पहुंचाने में काफी परेशानियां आती थी, जिसे दूर करने के लिए टैब का वितरण किया गया है. अब इससे विभाग तक मौके पर ही सारी सूचनाएं पहुंचा दी जाएगी. वही जानकारी देते हुए एक कर्मी ने बताया, कि डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट लेने में और उनका समय जानने में भी काफी परेशानियां होती थी, लेकिन टैब और विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूचनाओं से आम लोगों को आसानी से सूचना दी जा सकेगी. वही पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरायकेला जिले के सिविल सर्जन विजय कुमार ने की. जानकारी देते हुए सीएस ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तत्वधान में यह उनके कार्यकाल का पहला कार्यक्रम है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेविकाओं को टैब प्रदान किया जा रहा है, जिससे सुदूर क्षेत्र में रहने वाली स्वास्थ्य सेविकाओ को भी डिजिटल इंडिया से जोड़ा जा सकेगा. हालांकि यह पहल पहली है, लेकिन आगे भी इस तरह के काम निरंतर किए जाएंगे.
Exploring world