खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21 वां जिला फुटबॉल लीग 2022 के प्रीमियर डिवीजन के मैच संर्पन्न हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता में कुल दो ग्रुप में 12 टीमों ने हिस्सा लिया.
जिसमें ग्रुप ए में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां जबकि ग्रुप बी में अशोका इंटरनेशनल स्कूल टीम 12-12 अंको के साथ ग्रुप चैंपियन बने. वही दोनों ग्रुप में 10- 10 अंक प्राप्त कर यूएससी रीडिंग एवं सरना मार्शल क्लब जोजोडीह की टीम दूसरे नंबर पर रही. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्राइमरी डिवीजन के अंतिम लीग मैच में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां की टीम ने गोल्डन क्लब सीनी को दो के मुकाबले एक गोल से पराजित किया.
इस रोमांचक मैच में प्रशिक्षण केंद्र की टीम के जर्सी नंबर 24 ने पहला गोल दागा. जबकि जैसी नंबर 17 विशाल ने एक और गोल दागकर 2-0 की बढ़त बनाई. मध्यांतर के बाद खेले गए मैच में गोल्डन क्लब सीनी ने भी एक गोल दागकर गोल अंतर को कम किया. ग्रुप ए के मैचों में आवासीय प्रशिक्षण केंद्र ने 5 में से चार जीत के साथ 12 अंक जबकि यूएस रीडिंग ने पांच मैच में तीन जीत एक हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 10 अंक अर्जित किए. जबकि तितिरबिला की टीम को भी 10 अंक मिले. ग्रुप डी में अशोका इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 12 अंक अर्जित किए. जबकि सरना मार्शल क्लब जोजोड़ीह को तीन जीत एक हार और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक मिले. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही सुपर डिवीजन के मैचों की घोषणा की जाएगी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन