सरायकेला: सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना वैक्सिनेशन की रफ्तार सुस्त नजर आ रही है. जब से कोरोना वैक्सिनेशन की शुरूआत हुई है, तब से लेकर अबतक किसी भी प्रखंड में शत प्रति लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाया है. जिले में अभी तक 70 फीसद लोगों ने कोरोना का पहला डोज लिया है. वहीं दूसरी डोज मात्र 32 फीसदी लोगों ने ही लिया है. पहले और दूसरे डोज में अब भी करीब 50 फीसद का अंतर है. शुरुआत में लोगों में फैले तरह- तरह की भ्रांतियों के कारण भी वैक्सीनेशन जोर नहीं पकड़ पाई थी. मगर समय के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ी. कुछ समय के लिए टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही थी. जिससे लगा था, कि दिसंबर महीने से पहले ही वैक्सिनेशन का कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन दूसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण में आई कमी से लोगों में एक बार फिर लापरवाही साफ नजर आ रही है. लोग अब भीड़भाड़ इलाकों में बेपरवाह होकर जा रहे हैं, और सही रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से अभी और सतर्क होने की जरूरत है. क्योंकि कोरोनावायरस का एक और नया वैरिएंट ओमीक्राइन देश में पांव पसार रहा है. अभी भी जिले की स्थिति कुछ अच्छी नहीं कही जा सकती है. अभी भी हम लक्ष्य से काफी पीछे हैं. जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने में तो लोग जागरूकता का परिचय दे रहे हैं, लेकिन जब दूसरा डोज लगवाने की बारी आती है, तो लापरवाह हो जाते हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है, कि संभवतः लोग कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित मानने की भूल कर रहे हैं. यही वजह है, कि पहला डोज लगवाने में जहां सरायकेला- खरसावां जिला अव्वल साबित रहा वहीं दूसरा डोज लगवाने में अब फिसड्डी साबित हो रहा है. बता दें कि शहर के लोगों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज लगवाने के लिए जिला प्रशासन गली- मोहल्लों में जाकर खुद अनाउंसमेंट कर लोगों को इसके लिए जागरूक कर चुके हैं, बावजूद इसके लोग दूसरा डोज लगवाने तैयार नहीं हैं.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लगातार पदाधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं. लक्ष्य से पिछड़ रहे प्रखंडों को प्रत्येक दिन एक- एक हजार वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम और सहिया को भी अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए टारगेट दिया गया है. हाल के दिनों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है. पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन ले रहे हैं. सुदूरवर्ती गांव में वंचित लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. हमें लगता है, कि बहुत जल्द शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.
जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति
प्रखंड लक्ष्य पहला डोज दूसरा डोज
चांडिल 115486 72622 29215
गम्हरिया 225980 155943 89552
ईचागढ़ 82371 65835 28737
खरसावां 64811 45409 19972
कुचाई 47028 26905 9210
नीमडीह 74713 53226 19437
राजनगर 99876 60673 23038
सरायकेला सदर अस्पताल 68553 59791 26598
अबतक हुआ कुल वैक्सीनेशन 8,01,128
पहला डोज लगवाने वाले लोग 5,45,304
दूसरा डोज लगवाने वाले लोग 2, 55, 824