सरायकेला: प्रखंड सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आगे की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
बैठक में शिक्षा विभाग से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरायकेला प्रखंड में कुल 151 विद्यालय हैं, जिनमें 10922 छात्र- छात्रायें अध्यनरत हैं. जिनको प्रखंड संसाधन केंद्र से सभी विद्यालयों को स्कूल बैग उपलब्ध करा दिया गया है. उक्त के आलोक में अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा यह निर्देश दिया गया कि उसका प्रतिवेदन 5 दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय को समर्पित किया जाय, साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के तहत छोड़े गए छात्रों हेतु विभाग द्वारा स्कीम लांच की गई है. बैक टू स्कूल स्कीम जिसके तहत वैसे छात्र जो कोविड-19 के दौरान विद्यालय छोड़ चुके हैं उन्हें वापस नामांकन करवाना है. जिसकी तिथि 5 अप्रैल से 4 मई तक निर्धारित है. मिड डे मील की स्तिथि को सुधारने हेतु भी चर्चा की गई.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला द्वारा बताया गया कि सभी एचएसी मे पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों को नियमित हाथ धोना, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह का जांच किया जा रहा है तथा गर्भवती महिलाओं का जांच भी किया जा रहा है. वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीनेशन में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को बूस्टर डोज एवं 12 साल से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा है. प्रखंड को 12 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन कराने हेतु 6800 का टारगेट प्राप्त है जिसमें से 50 फीसदी लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला द्वारा यह बताया गया कि प्रखंड में कुल 118 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें 116 सेविका पूर्व से कार्यरत है, एवं दो रिक्त पद के विरुद्ध सेविका का चयन कर जिला को अनुमोदन हेतु भेजा गया है. तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मातृ वंदना योजना चल रही है. 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि यदि उक्त योजनाओं में से कोई योग्य लाभुक अभी भी छूटे हुए हैं तो उनका आवेदन कार्यालय में जमा कराएं ताकि उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं से आच्छादित किया जा सके. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिजली और पानी की सुविधा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं है उसकी सूची प्रखंड कार्यालय एवं संबंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय रहते उस पर उचित कार्रवाई की जा सके. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल राशन डीलरों की संख्या 98 है जिनमें से 50 ग्रामीण क्षेत्र एवं 14 सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में प्रखंड को प्राप्त धोती साड़ी में से अभी मात्र 212 धोती साड़ी अवशेष रह गए हैं सभी लाभार्थियों को धोती- साड़ी का वितरण किया जा चुका है. साथ ही यह भी बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही के लिए धोती साड़ी और लूंगी प्रखंड कार्यालय में प्राप्त है. कुछ मात्रा अवशेष रहने के कारण वितरण हेतु भेजा नहीं जा सका है. शेष मात्रा प्राप्त होते ही वितरण प्रारंभ करा दिया जाएगा.
उपरोक्त के अलावा पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता गण तथा अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी बैठक में उपस्थित हुए. कुछ विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो सके जिस पर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की, और उन्हें अगले बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी विभागों को अपनी कार्य योजना तैयार कर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया गया.