सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उप-विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार कुजूर ने आत्मा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन 2021- 22 एवं 2022- 23 में प्राप्त राशि के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी दी. बताया गया कि ऐसे किसान मित्र जिनका कार्य प्रगति ठीक नहीं है तथा रिक्त पदों पर किसान मित्रों का चयन करने का निर्णय लिया गया.
*मेला आयोजित कर कृषकों को जागरूक करें*
उप विकास आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटन प्राप्त होने पर किसान मेला आयोजित कर कृषकों को जागरूक करें. योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. कृषिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिले. कृषकों के आय में बढ़ोतरी हों किसानों को मोटिवेट करने, तकनीकों से खेती करने के लिये प्रेरित करें. योग्य लाभुकों को सरकार के योजनाओं के तहत सहायक उपकरण, एक्सचेंज सीड्स ससमय उपलब्ध कराएं ताकि अच्छी फसल हो सके.
*ओटल मशीन उपलब्ध कराया*
बैठक में डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को ओटल मशीन (सहायक उपकरण) उपलब्ध कराया गया है. जो किसान उपयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे किसानों को चयनित कर उन्हें मशीन की उपयोगिता इसके फायदे तथा संचालन संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दें ताकि वह मशीन का सही इस्तेमाल कर सके.
*बैठक में ये थे मौजूद*
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ डीडीएम नाबार्ड सिद्धार्थ शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शीत आदि मौजूद थे.