गम्हरिया: सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत महुलडीह के समीप कुटुडीह नाला के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गम्हरिया थाना पुलिस को दी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. संभावना जताई जा रही है कि युवक आसपास के ही किसी गांव का है. युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन