दुमका: ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा चापुड़िया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चापुड़िया में पंचायत झुनकी अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 234 स्थित है. जहां बड़ा चापुड़िया तथा छोटा चापुड़िया अंश के कुल 325 मतदाता रजिस्टर्ड है. परंतु इस विद्यालय की दीवार में उल्लिखित मतदान केंद्र का नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा चापुड़िया कर दिया गया, जिसे देखकर छोटा चापुड़िया के ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
इस संबंध में शुक्रवार को छोटा चापुड़िया के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मांग किया है कि जब उक्त मध्य विद्यालय छोटा चापुड़िया में स्थित है तो उसका नाम भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा चापुड़िया होना चाहिए.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय के नाम में परिवर्तन के लिए पदाधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन दिया गया था परंतु कोई कार्यवाई नहीं हुई और अब जानबूझकर गांव तथा विद्यालय के अस्तित्व को मिटाने की साजिश के तहत मतदान स्थल का नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा चापुड़िया कर दिया गया.
हालांकि मुखिया प्रत्याशी विनय सोरेन द्वारा सूचना देने पर प्रखंड कार्यालय की ओर से भेजे गए पेंटर ने बड़ा चापुड़िया की जगह छोटा चापुड़िया लिख दिया है, मगर ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं है, और ग्रामीणों ने एक सुर से कहा है कि यदि विद्यालय के नाम में परिवर्तन नहीं होता है तो पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया जा सकता है.