जमशेदपुर में काम करने वाली निजी सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएस अब डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ हो गया है. सीआईएसएस के अधीन काम करने वाले 175 सुरक्षाकर्मियों का डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ में हस्तांतरण हो गया है, मगर अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ के पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात नहीं हुई है, न ही उन्हें वर्दी दिया गया है. साथ ही उनसे नौकरी के एवज में घूस की मांग की जा रही है. इससे सशंकित सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच जिले के एसएसपी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से सुरक्षाकर्मियों ने एसएसपी से वर्तमान एजेंसी के मालिक को तलब करने और उन्हें उनका अधिकार दिलाने की मांग रखी. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि बगैर वर्दी के काम करने से लोग उन्हें शक की निगाह से देखते हैं, जिससे हर वक्त उन्हें खतरा बना रहता है.
विज्ञापन
विज्ञापन