चक्रधरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चक्रधरपुर नगर इकाई द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम चक्रधरपुर में स्व० बाबा कार्तिक उरांव जी की जयंती मनाई गई. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव भारत के एक बहुत बड़े दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान, संरक्षण एवं कल्याण हेतु बहुत ही सराहनीय प्रयास किए हैं. खास कर जनजातीय समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उन्होंने धर्मांतरण एवं धर्मांतरित होने वाले अनुचित जनजातीय एवं के खिलाफ अपनी आवाज को सांसद के पटल बुलंद किया था. एवं इस पर कानून बनाने की सिफारिश भी किया. परंतु दुर्भाग्यवश वो जिस पार्टी में थे, उस दल से उनको समर्थन नही मिला. जिसका दंश आज भारत के जनजातीय समाज झेल रहा है आज देश भर में बडे पैमाने पर जनजातीय समाज अपने मूल रूप से भटक कर धर्मांतरण हो गए हैं. काश बाबा कार्तिक उराँव का सपना उसवक्त सफल हो जाता तो, आज देश का जनजातीय समाज पूर्णता: सुरक्षित रहता. मौके पर राजकुमार स्वाई रूपेश कुमार, अमन कुमार दास, अविनाश प्रधान, लखन प्रधान, केशवचंद्र प्रधान, कैलाश प्रधान, रोशन कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, रिंकू प्रधान, सोनू प्रधान, मोहित कुमार महतो सुनील, सोनाराम, मनबोध प्रधान, साजन , किशोर महतो, मनोज नायक आदि उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत