जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय नाबालिग युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर मरीन ड्राइव जाम कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो में बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग निकला बताया जाता है कि युवक के परिजन दिहाड़ी मजदूर हैं. उनके पास अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे भी नहीं है.
हालांकि थाना प्रभारी ने बच्चे का इलाज कराए जाने का भरोसा दिलाया. वैसे समाचार लिखे जाने तक मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. जहां मरीन ड्राइव के दोनों छोर पर लंबी लंबी गाड़ियों की कतारें लगी रही.
Exploring world