सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के पंचायतो में मुखिया निधि से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट व एलईडी स्ट्रीट लाइट योजना में भारी अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पंचायतों में लगाए जा रहे एलईडी लाइट की मॉनिटरिंग संबंधित पंचायत के मुखिया को ही करनी है. लाइट लगाने में किसी प्रकार की अनियमितता या गुणवत्ता में किसी तरह की शिकायत मिली तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कई पंचायतो में लगी सोलर व एलईडी स्ट्रीट लाइट जलने के साथ ही खराब होने की शिकायत मिलने की बात उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया है. विदित रहे कि कई पंचायतो में लाइट खरीदने को लेकर अनियमितता बरती गई है. पंचायतो में मुखिया द्वारा वित्तीय शक्ति का गलत उपयोग कर वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक कीमत में स्ट्रीट लाइट लगायी गई है. जिसको लेकर शिकायत विभाग को मिली है. उक्त शिकायत के आधार पर जिले के पंचायतो में मुखिया निधि से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट व एलईडी स्ट्रीट लाइट की पंचायतवार जांच होगी. उक्त बातें जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा ने कही. बताया गया जिले के कई पंचायतो में मुखिया द्वारा विभाग को अंधेरे में रखकर अपने स्तर से मनमानी कर लाइट लगाई गई जो लगने के साथ खराब हो रही है. मुखिया वार्डवार ग्रामीणों की सहमति पर लाइट लगवाने के लिए प्वाइंट निर्धारित कर लाइट लगा रहे हैं, लेकिन अधिकतर पंचायतो में कुछ ही दिनों में उसकी रोशनी गायब होने लगी. ग्रामीणो का कहना है कंपनी घटिया क्वालिटी की स्ट्रीट लाइट लगवा रही है. बताया गया कि जांच के क्रम में लाइट लगाने में निविदा के नियमो को पालन किया गया या नही इसकी बारीकी से जांच की जाएगी. पंचायत में कितने स्ट्रीट लाइट की खरीद की गई और कितनी राशि का भुगतान हुआ एवं किस प्रकिया और किस एजेंसी से खरीद हुई इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी. जानकारी हो ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की खरीद में कथित अनियमितता को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणो द्वारा भी शिकायत किया गया है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.