इस साल सावन का महीना अपने आधे सफर को पार कर चुका है. दो साल बाद सावन के महीने में महिलाएं सावन महोत्सव मनाती नजर आ रही है. वैसे वैश्विक महामारी के कारण पिछले दो साल से महिलाएं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रही थीं. जमशेदपुर में रविवार को मनिफिट रजक समाज की महिलाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया. जहां महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें समाज की महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. समाज के इस कार्यक्रम ने इनरव्हील क्लब संस्था की महिलाओं ने पूरा सहयोग किया. अध्यक्ष अनुराधा चौधरी जी बताया 2 साल बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें समाज की महिलाओं को खुलकर उत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने जल्द से जल्द वैश्विक महामारी निजात मिलने की कामना की. कार्यक्रम में महिलाओं को कोरोना से बचाव और टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया.
Exploring world