कोरोना से हो रही मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. झारखंड में इस वैश्विक महामारी से हर दिन दुःखद खबरें सामने आ रही हैं. एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी और मौतों का सिलसिला भी जारी है. पुलिस अधिकारी से लेकर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सरकारी कर्मचारी और आम से लेकर खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
नयी खबरों के मुताबिक रांची रेल मंडल के 300 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हैं. जबिक 3 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है. वहीं पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सरयू राय के पूर्व आप्त सचिव कुमार मनीष की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी है. विधायक सरयू राय ने स्वंय इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.
श्री राय ने अपने पोस्ट में लिखा है “मेरा पूर्व आप्त सचिव कुमार मनीष कोविड का शिकार हो गया. कर्मठता, प्रतिभा, शिष्टता, कार्य के प्रति समर्पण का अद्भुत सम्मिश्रण था मनीष के व्यक्तित्व में. इस बीच कई गुजरे, आखें नम हुईं. मन उदास हुआ, पर मनीष की विदाई ने रूला दिया, विचलित कर दिया, यह उम्मीद नहीं थी. ईश्वरेच्छा बलवती. ॐ शांति:”.