झारखंड की राजनीति के भीष्म पितामह सरयू राय ने इस साल होली पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को याद किया. वैसे रघुवर दास इस साल होली के मौके पर हरिद्वार गए हैं और कुंभ स्नान का आनंद उठा रहे हैं. सरयू राय ने उन्हें होली की शुभकामनाएं दी और कहा होली में किसी के साथ कोई गिला शिकवा नहीं. सबको गले लगाने की परंपरा है. अगर वे शहर में होते, तो उनसे मिलने और होली की शुभकामनाएं देने जरूर जाता. सरयू राय ने होली के मौके पर राज्य में धारा 144 लगाए जाने पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा धारा 144 के फरमान का जमशेदपुर में कोई असर नहीं दिखा. 20 साल पहले बिहार में झारखंड था. अब झारखंड में बिहार है. उत्तर भारतीयों के लिए होली एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. ऐसे में धारा 144 का फरमान बेतुका और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. उन्होंने बताया, कि लोग बड़ी शिद्दत के साथ एक दूसरे से मिल रहे हैं, और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.