जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अक्षेस के सिटी मैनेजरों से खफा हैं. उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से कहा है कि कुछ रसूखदारों के रिश्तेदार आपके सिटी मैमेजर को भद्दी- भद्दी गालियां देकर खुलेआम घूम रहा है और आपके विभाग के ही कुछ अधिकारी उन्हें समर्थन दे रहे हैं, उनके रहते ऐसा नहीं चलेगा. गालियां सुननेवाले अधिकारियों को तत्काल यहां से बाहर करें.
उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे की ओर था. बता दें कि पिछले दिनों भालूबासा में एक भवन सीलिंग के दौरान रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने अक्षेस के सिटी मैनेजर के साथ बदसलूकी की थी और देख लेने की धमकी दी थी.
देखे video
सरयू राय ने कहा 25 सालों बाद क्षेत्र के लोग चैन की सांस ले रहे हैं. ऐसे में अगर फिर से वही राज कायम होता है तो उनका जनप्रनिधि कहलाना सार्थक नहीं होगा. उन्होंने अविलंब वैसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की जो गालियां सुनकर खामोश बैठे हैं.
Byte
सरयू राय (विधायक सरयू राय)
वही इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर शहर में अवैध अतिक्रमण और नक्शा विचलन कर बनाए गए भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में भालूबासा में एक भवन सीलिंग के दौरान कमलेश साहू नामक व्यक्ति द्वारा अक्षेस के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की गई थी. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. जैसा आदेश मिलेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Byte
कृष्ण कुमार (विशेष पदाधिकारी- अक्षेस)