जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बुधवार को फिर से ऐतिहासिक जुबिली पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने टाटा स्टील और जिला प्रशासन को फिर से नसीहत देते हुए जुबिली पार्क से होकर गुजरनेवाली सड़क को आमलोगों के आवागमन के लिए खोले जाने की मांग की.
उन्होंने उक्त सड़क को पार्क बनने से पहले से होने की बात कही. टाटा स्टील के विस्तारीकरण को उन्होंने जनहित के लिए सही नहीं बताया. उन्होंने कहा इस सड़क को बंद करने से लाखों लोगों को लंबी दूरी तय कर शहर के दूसरे हिस्सों में जाना होगा और शहर के ट्रैफिक पर अनावश्यक भार पड़ेगा. उन्होंने संवाद के जरिए उक्त मार्ग को खोले जाने की बात कही. साथ ही टाटा स्टील और पार्क प्रबंधन से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर इस सड़क से आवागमन से पार्क को क्या नुकसान हो रहा था, जबकि इस रास्ते से शहर के कई स्कूलों के बच्चे आते- जाते हैं. विदित रहे कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील के बाद खुले जुबिली पार्क में पहले सैलानियों के प्रेवश के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता की गई, उससे पूर्व पार्क के बीचोंबीच से होकर गुजरनेवाली सड़क जो पार्क बनने से पहले से था, उसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. जिसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने भी कड़ी आपत्ति जताई. बावजूद इसके पार्क प्रबंधन और टाटा समूह द्वारा जबरन सड़क को बंद कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही सरयू राय ने टाटा समूह और जिला प्रशासन के साथ स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसका असर भी देखने को मिला. जहां पार्क में प्रवेश के लिए मॉर्निंग वॉकरों के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई. वहीं अब सरयू राय ऐतिहासिक सड़क को खुलवाने के लिए जद्दोजहद में जुट गए हैं. उन्होंने संवाद के जरिए उक्त मार्ग को आम लोगों के लिए खोले जाने की बात कही है.
सरयू राय (विधायक- जमशेदपुर पूर्वी)