राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह ने सोमवार को कोल्हान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल का दौरा किया था. जहां उन्होंने अस्पताल के विधि- व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी थी.
वहीं मरीजों की शिकायत पर दो डॉक्टरों को शो कॉज भी किया था. इधर मंगलवार को राज्य के पूर्व मंत्री रहे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भी पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. वहीं स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण पर उन्होंने निशाना साधते हुए सवाल उठाया. उन्होंने कहा प्रशासनिक पदाधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर चले जाते हैं, जबकि अस्पताल बाहर से ठीक-ठाक प्रतीत होता है, लेकिन अंदर से खोखला हो चुका है.
हर बार प्रशासनिक अधिकारी यहां आते हैं निर्देश देते हैं और फटकार लगाकर चले जाते हैं. नए अधिकारी यहां आकर पुराने अधिकारियों के निर्देशों की जांच करना भी जरूरी नहीं समझते और नया निर्देश जारी कर चले जाते हैं. वहीं सरयू राय ने अस्पताल के लिए बड़े फैसले लेने की बात कही, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनायी जा सके. उन्होंने बजट के साथ समय- समय पर निगरानी की बात कही. आपको बता दें कि सरयू राय की गिनती उन नेताओं में होती है, जो कानून और कागज के महारथी हैं. यही कारण है कि उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के दौरे पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि आखिर स्वास्थ्य सचिव किस अधिकार से यहां आते हैं. वहीं नए भवन में खंडहर हो रहे वार्डों को शिफ्ट करने की बात उन्होंने कही.
Exploring world