जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय ने टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए. विधायक सरयू राय ने सरकार से दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार टाटा स्टील के साथ हुए समझौतों के तहत टाटा कंपनी कमांड एरिया के लोगों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं मुहैया कराए या लीज समझौता सरकार रद्द करें.
उन्होंने बताया कि झारखंड गठन के बाद टाटा स्टील से लीज समझौता हुए 17 साल बीत चुके हैं, मगर टाटा स्टील कंपनी कमांड एरिया के लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रही है. जहां नागरिक सुविधाएं मुहैया करा रही है वहां सरकार से ज्यादा दर पर टैक्स वसूल रही है. तत्कालीन बिहार सरकार के समय में हुए लीज समझौते के आधार पर 36 साल और झारखंड सरकार के साथ हुए लीज नवीनीकरण समझौते के 17 साल हो चुके हैं, मगर इस कालखंड में भी टाटा कंपनी अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी है. उन्होंने टाटा समूह पर दूसरे जिलों में नागरिक सुविधाएं मुहैया कराकर धन कमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है, की राज्य के साढ़े 23 जिलों में ही झारखंड सरकार का राज है, आधा जिला यानी जमशेदपुर में टाटा का राज है, जिसे समाप्त कर यहां के लोगों को तीसरे मत का अधिकार मिले ताकि यहां के लोगों को समान नागरिक सुविधाएं मिल सके.