झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा से बगावत कर अस्तित्व में आयी सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता मिल गया है. चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिलते ही पार्टी की ओर से कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य को केंद्रीय महासचिव एवं राम नारायण शर्मा को केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद मनोनीत किया गया. केंद्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत होने पर संजीव आचार्य ने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, महिलाओ, युवा एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित पार्टी के सर्वमान्य नेता विधायक सरयू राय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, कि सरयू राय जी ने एक बड़ी दायित्व और जिम्मेदारी उन्हें सौंपा है, सारे लोगों के सहयोग से पार्टी को एक नए मुकाम तक ले जाने का हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो सरयू राय बिहार- झारखंड ही नहीं बल्कि देश के सम्मानित लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने अपने जीवन काल में भ्रष्टाचार के विरोध में कील ठोकने का काम किया है. लोकनायक जय प्रकाश जी के आंदोलन से उभरने वाले नेता सरयू राय जी के साथ काम करने का मौका मिला है, उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. संजीव अचार्य ने कहा कि जब मै छात्र संघ के प्रदेश के अध्यक्ष था, तभी पहली बार 2005 में सरयू राय जी को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से टिकट मिला और विजयी हुए, तब से लेकर उनका साथ है. हर सुख- दुख में सरयू राय जी का आशीर्वाद मिला, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है आगे भी मिलेगा. साथ ही पार्टी का मेनिफेस्टो जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार एवं पर्यावरण की सुरक्षा मेन मोटिव है, इसके साथ जन समस्याएं जैसे बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था सहित बिजली-सड़क-पानी, रोड- रास्ता, शिक्षा- सुरक्षा अन्य सभी जन मुद्दों पर जनता को लेकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा. आने वाले दिनों में पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को संगठन में जगह दिया जाएगा. मनोनयन पर जमशेदपुर महानगर, पूर्वी सिंहभूम सरायकेला- खरसावां, कोल्हान के पदाधिकारियों एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने बधाई दिया.
Exploring world