जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विधायक सरयू राय के नेतृत्व में अलग- अलग इलाकों में पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया रहा है. बुधवार को बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी में भी विधायक के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. वैसे यह पूरा कार्यक्रम वन महोत्सव के रूप में संचालित किया जा रहा है. विधायक सरयू राय ने कहा, कि पौधारोपण के माध्यम से धरती के बुखार को शांत किया जा सकता है. वृक्ष ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं. ऑक्सीजन किसी प्लांट में नहीं, बल्कि प्रकृति से प्राप्त होता है. प्रकृति संरक्षित होगी तो धरती पर ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. ऑक्सीजन की किल्लत कोरोना के दौर में लोगों ने झेल चुका है. उन्होंने बताया, कि 50 के दशक में वन महोत्सव की शुरुआत की गई थी. जो आज भी जुलाई के महीने में जारी है. उन्होंने सभी से वृक्ष के महत्व को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण करने की अपील की.
Exploring world