सरायकेला/ Pramod Singh जिले में एकबार फिर से इंडिया न्यूज वायरल की खबर का असर हुआ है. जहां सरायकेला थाना अंतर्गत राजनगर मार्ग पर राधास्वामी सत्संग के पीछे खरकई नदी से सटे जंगलों में बीते बुधवार की रात हुई आदिवासी युवती की हत्या मामले के 72 घंटे बाद युवती की पहचान हुई है.


हमारे वेबसाइट पर चले खबर के बाद सोमवार को युवती के परिजन सरायकेला थाना पहुंचे और युवती की पहचान की. युवती आरआईटी थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप मीरूडीह गांव की रहने वाली थी. उसका नाम संजना हांसदा और उम्र 18 वर्ष था. मृतक युवती ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद टिस्को कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार भी दिया था.
परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 5 बजे युवती अपनी मां से शौच जाने की बात कहकर घर से मोबाइल लेकर निकली थी. तभी से युवती का कोई अता पता नहीं था. युवती का मोबाइल भी बुधवार से स्विच्ड ऑफ मोड में बता रहा है.
युवती की पहचान सोशल मीडिया पर चले खबरों के माध्यम से किया गया है. सरायकेला पुलिस घटना के बाद से ही युवती की पहचान और अभियुक्तों की तलाश भी जुटी हुई थी. मामले की अनुसंधान को लेकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी. इसी जांच की कड़ी में पुलिस ने युवती की तस्वीर और जानकारी फेसबुक के माध्यम से शेयर कर लोगों से पहचान करने की अपील भी की थी.
युवती के मामा ने फेसबुक पर युवती की तस्वीर देखहर उसकी पहचान की और उसके परिजनों को लेकर सरायकेला थाना पहुंचे. फ़िलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
