सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में गुरुवार को सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल डॉ निवारण महथा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरहुल पूजा के विषय में कहा कि सरहुल पूजा पूरे भारतवर्ष में बसंतोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व में धरती को माता और सूर्य को पिता के रूप में स्वीकार कर दोनों का विवाह पाहन और पाहनाईन के रूप में किया जाता है.
उन्होंने साल वृक्ष के पूजा के बारे में बातया कि महाभारत के युद्ध के समय पांडवों के साथ युद्ध हुआ जिसमें घायल योद्धाओं को वृक्षों के नीचे रखा गया. उसमें से साल वृक्ष के नीचे रखे गये योद्धा स्वस्थ रहे. अन्य सभी स्वर्गवासी हो गये. उसी दिन से साल वृक्ष के प्रति विश्वास हुआ और प्रत्येक वर्ष सरहुल के रूप में मनाया जाता आ रहा है.
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने सभी छात्र- छात्राओं को सरहुल की शुभकामनाएं दी और किसी भी समस्या होने पर समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य भाग-1 जयप्रकाश महतो ने सभी छात्र- छात्राओं को सरहुल की शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार आगे भी सरहुल पर्व मनाते रहने का भरोसा दिलाया. दुर्गा बोदर ने छात्र छात्रों को एकजुट होने का आग्रह किया.
आज के समारोह मे मुख्य रूप से डॉ सचिन्द्र मोहन साहू, डॉ अमर कुमार डॉक्टर, अन्नपूर्णा झा, चितरंजन दास गोस्वामी, डेमो पूर्ति, प्रेम कुमारी अतिथि के रूप में रंजीत यादव, जयप्रकाश महतो, गोवर्धन ठाकुर, राजकिशोर महतो, दुर्गाचरण महतो, रंजीत महतो, करण कुम्हार, विवेक कुमार, छोटे लाल उरांव, लक्ष्मण बढाईक सहित काॅलेज के बहुत सारे छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.