सरायकेला Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के समीप एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक हाई स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गई. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान बिरसा चौक निवासी श्याम सुंदर हेंब्रम (26) के रूप में हुई है.

विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक रविवार की शाम किसी काम से केटीएम बाइक से चाईबासा की ओर जा रहा था. इसी दौरान टंगरानी के समीप बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गई. घटना में युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन