सरायकेला- खरसावां जिला में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां 24 घंटे के भीतर 2- 2 आत्महत्याओं ने लोगों को सकते में डाल दिया है. आपको बता दें कि सोमवार को जहां सरायकेला थाना अंतर्गत सतुआ कॉलोनी में जैप के जवान सूरज मोदक ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी वहीं देर रात इसी थाना क्षेत्र के हेंसाउड़ी में एक अन्य 27 वर्षीय युवक सूरज गोप ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है, कि मृतक सूरज गोप के पिता कार्तिक गोप बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला शाखा में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर पदस्थापित हैं. हर दिन की तरह सोमवार को भी सूरज अपने पिता को बैंक से घर लेकर आया, बताया जा रहा है, कि मृतक के पिता को शारीरिक तकलीफ होने के कारण मृतक ही अपने पिता को बैंक से लाता और पहुंचाता था. सोमवार को अपने पिता को घर पहुंचाने के बाद खाना- पीना खाकर सभी सोने चले गए. रात 9:30 बजे के आसपास सूरज के कमरे से टीवी अत्यधिक आवाज में चलने पर परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया. काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब मृतक के पिता एवं उसके छोटे भाई ने खिड़की से झांक कर देखा तो पाया सूरज पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा है. तत्काल दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, उसके बाद आनन-फानन में सूरज को सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का परिवार मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर का रहने वाला है. यहां हेसाउड़ी में मकान बनाकर रह रहा था. घटना के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे एक ही दिन में दो- दो आत्महत्याओं के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. आखिर लोग ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैं यह चिंता का विषय है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

