KAPALI/ AFROJ MALLICK : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. कई बार चोर पकड़े भी जाते हैं और कई बार चोरों का नामोनिशान तक नहीं मिलता. ताजा मामला कपाली ओपी क्षेत्र के अलबेला गार्डन का है जहां अलबेला गार्डन के रहने वाले समीर खान के घर में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया.
इस संबंध में समीर खान ने बताया कि चोरों के द्वारा घर में रखे अलमारी को तोड़कर 3 लाख 75 हजार रुपए, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी का चैन, दो रोलेक्स की घड़ी एवं दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई. समीर ने बताया कि उनका एक घर मानगो के सहारा सिटी में भी है. वह शनिवार को अपने परिवार संग सहारा सिटी गया हुआ था. सुबह 9 बजे के करीब उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है. सूचना पाते ही वह घर पहुंचा. घर पहुंचने पर पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके बाद उसने अपने स्तर से चोर की खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं. इस संबंध में समीर ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.