सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु गठित किए गए विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों का बिंदुवार समीक्षा किया. उपायुक्त ने सभी कार्यों को निष्पादित करने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने चुनाव के दौरान विधि- व्यवस्था, एमसीसी रिपोर्ट प्रतिदिन साझा करने का निर्देश दिया. वहीं बिना अनुमति के चुनाव प्रचार न हो इसका स्पष्ट निर्देश दिया.
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता, एवं प्रेक्षक सुनील कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी कमरों की साफ- सफाई एवं संकेतिक चिन्ह तथा कक्ष पर लेखनी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए.
उपायुक्त ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की विधि- व्यवस्था संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके अलावे बिजली, पानी, कमरों की सम्पूर्ण व्यवस्था भी कर ली गयी है. उन्होंने कहा भीषण गर्मी को देखते हुए अच्छी व्यवस्था की जायेगी ताकि गर्मी में काउंटिंग के दौरान कर्मियों एवं एजेंट को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा सभी बूथों में मतदान कर्मियों के सुरक्षा हेतु पर्याप्त तैयारी की गयी है और चुनाव से सम्बंधित सभी कार्य अनुमंडल स्तर पर ही किए जाएंगे, ताकि मतदान कर्मी को परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि हमारे जिले में कुल 654, बूथ है और 392 भवन है. ऑब्जर्वर आने के पश्चात उनके दिशा- निर्देश से बेहतर कार्य होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बूथ को 3 श्रेणी में बाटा गया है. सामान्य, संवेदनशील, और अति संवेदनशील ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा चुनाव को बिना किसी रुकावट के शांति पूर्ण करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन