विज्ञापन
सरायकेला- खरसावां जिले में लगातार हो रहे अवैध बालू खनन और उठाव की शिकायत मिलने के बाद सरायकेला एसपी ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुमंडल स्तरीय माइनिंग टास्क फ़ोर्स गठित अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में ईचागढ़ थाना क्षेत्र से अवैध बालू ले जाते तीन हाईवा जप्त किया गया. जिनके पास से वैध कागजात नहीं मिलने पर तीनों हाईवा जप्त कर थाना ले जाया गया. जहां मामला दर्ज किया करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि इस दौरान तीनों हाईवा चालक भागने में सफल रहा. सरायकेला पुलिस ने दावा किया है, कि जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर जिला पुलिस बेहद सख्त है. कहीं से भी अगर ऐसी सूचना मिलती है, तो बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन