सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 30 मार्च को आरआईटी मोड़ से बेल्डीह बस्ती जाने के रास्ते में स्थित एक झोपड़ी नुमा दुकान से अज्ञात महिला के शव मामले का खुलासा करते हुए साफ कर दिया है, कि महिला की मौत के पीछे कारण दुष्कर्म के बाद हत्या है. महिला की पहचान बेल्डीह बस्ती निवासी जंबी बिरूली के रूप में की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया, कि शराब और हड़िया के नशे में महिला की हत्या की गई थी. वहीं इस मामले में राजा करवा और करण बेदिया नमक दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया, कि दोनों ने शराब के नशे में धुत होकर पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी. वहीं एसपी ने 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा किए जाने पर आदित्यपुर थाना पुलिस टीम की सराहना की है.

