सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस को गाड़ियों से बैटरी चोरी कर बेचने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बता दें किस जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत बिराजपुर रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड से खड़ी हाईवा गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद जिले के एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी.
जहां टीम के सदस्यों ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला से भोला महतो को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया.
जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस के समक्ष गाड़ियों से बैटरी चुराए जाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. कड़ाई से पूछताछ के क्रम में उसने विपिन महतो एवं राजू गोराई के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी थी.
इस संबंध में गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया, कि सभी ने चोरी की बैटरी को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सलीम अनवर के टाल में बेचे जाने की बात कही.
जिस पर कार्रवाई करते हुए सलीम अनवर के टाल में छापेमारी की गई. जहां से चोरी की 32 बैटरियां बरामद की गई.
उन्होंने बताया, कि इनके द्वारा मोटरसाइकिल संख्या JH09V- 5172 से चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था, जो बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मिडीह से 15 अप्रैल को चुराई गयी थी. पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है.
पुलिस ने राजू गोराई, सलीम अनवर और भोला महतो को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इनके पास से पुलिस ने चोरी की 32 बैटरियां, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.