सरायकेला- खरसावां पुलिस ने बीते 22 अप्रैल को सिनी ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव के समीप की झाड़ियों में मिले 30 वर्षीय राजू कैवर्त के शव मामले का खुलासा करते हुए राजू की बड़ी भाभी सरिता कैवर्त को उसके प्रेमी अमीर हुसैन और उसके साथी शेख शमशेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने इस कांड में प्रयुक्त चाकू मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. बताया जाता है, कि राजू कैवर्त की बड़ी भाभी ने संपत्ति हड़पने के नियत से अपने देवर की साजिश के तहत हत्या करवा दी.
आपको बता दें, कि राजू की जिस दिन सगाई थी, उसी दिन उसका शव कमलपुर गांव के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. वैसे वह 20 अप्रैल से ही घर से गायब था. इसको लेकर मृतक के पिता बोरजो कैवर्त ने 21 अप्रैल को सिनी ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.