सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां कल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी इलाके में लूट की घटना को अंजाम देकर लौट रहे 3 में से दो अपराध कर्मियों को ईचागढ़, तिरुलडीह और चौका थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया. वैसे एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम अमन सिंह और विशाल सिंह बताया जाता है. दोनों जमशेदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, से 7 जिंदा कारतूस लूट के 7 हजार नगद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल और एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी क्षेत्र में इनके द्वारा 15 हजार के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली, कि तीनों अपराधकर्मी अपराधी सरायकेला के तिरूल्डीह के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके बाद ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए. उन्होंने बताया कि खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. हालांकि पुलिस और अपराधियों के बीच हो रहे इस मोर्चाबंदी में ग्रामीण भी कूद पड़े और उन्होंने पुलिस का साथ दिया. जिसके बाद पुलिस ने चंदनपुर के जंगलों में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही एक की तलाश अभी जारी है.
विज्ञापन
Wednesday, November 13
Trending
- jamshedpur-east-dr-ajay-kumar-voting जमशेदपुर: पत्नी रीना आर्य के साथ जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार ने किया मतदान, कहा 30 वर्षों के भय और आतंक को समाप्त करना है तो लोग निकलें घरों से और करें मतदान
- adityapur-nitu-sharma-voting आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड- 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने किया मतदान; लोगों से किया अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
- jamshedpur-saryu-rai-voting जमशेदपुर: सरयू राय ने किया मतदान; किया जीत का दावा
- chandil-harelal-mahato-voting चांडिल: हरेलाल महतो ने किया मतदान; लोगों से अपील, घरों से निकलें बाहर, करें मताधिकार का प्रयोग
- saraikela-voting सरायकेला: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान; लोगों में मतदान को लेकर उत्साह, घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया मतदान; लोगों से बढ़कर हिस्सा लेने की अपील
- saraikela-election-controversy सरायकेला: भाजपा के सरसों के भूत हुए सक्रिय; चंपाई के कुदरा ने भी शुरू किया खेल
- ckp-murder चक्रधरपुर: जामिद में विक्षिप्त युवक ने महिला की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनुआ से चक्रधरपुर जानेवाले एनएच को किया जाम
- saraikela-evm-dispatch सरायकेला: कड़ी सुरक्षा के बीच तीनो विधानसभा के लिए चुनावी मैटेरियल के साथ मतदानकर्मी रवाना