Share this to all your friends and family
सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां कल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी इलाके में लूट की घटना को अंजाम देकर लौट रहे 3 में से दो अपराध कर्मियों को ईचागढ़, तिरुलडीह और चौका थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया. वैसे एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम अमन सिंह और विशाल सिंह बताया जाता है. दोनों जमशेदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, से 7 जिंदा कारतूस लूट के 7 हजार नगद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल और एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी क्षेत्र में इनके द्वारा 15 हजार के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली, कि तीनों अपराधकर्मी अपराधी सरायकेला के तिरूल्डीह के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके बाद ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए. उन्होंने बताया कि खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. हालांकि पुलिस और अपराधियों के बीच हो रहे इस मोर्चाबंदी में ग्रामीण भी कूद पड़े और उन्होंने पुलिस का साथ दिया. जिसके बाद पुलिस ने चंदनपुर के जंगलों में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही एक की तलाश अभी जारी है.
Related
Share this to all your friends and family