विज्ञापन
सरायकेला- वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर को लेकर देश में त्राहिमाम मचना शुरू हो गया है. सरकार, शासन और प्रशासन हलकान है. देसी वैक्सीन लेने वाले दोबारा संक्रमित हो रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर से अध्यात्म के रास्ते कोरोना से लड़ाई शुरू कर दिया है. झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर स्थित ऐतिहासिक भीमखांदा में 501 महिलाओं ने गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली. मान्यता है, कि ऐतिहासिक भीम खांदा में महाभारत काल में महामारी के दौरान गायत्री मंत्र जाप कर महामारी को काबू में किया था. इसलिए इस अनुष्ठान के माध्यम से ऐतिहासिक भीम खंदा से कोरोना के लिए अनुष्ठान किया जा रहा है. यह अनुष्ठान गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर की ओर से आयोजित की गई है.
विज्ञापन