सरायकेला खरसावां: जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर के दुकानदारों और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इधर शुक्रवार को दिंदली विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की आपात बैठक पीएचईडी मैदान में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य कार्यपालक सह बाजार मास्टर मनोज पासवान ने की इस दौरान बाजार मास्टर के द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को बढ़ते कोरोना के खतरे से अवगत कराते हुए कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.
उन्होंने मौजूद दैनिक सब्जी विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बगैर मास्क के न सब्जी बेचने न ही बगैर मास्क के ग्राहकों को सब्जी बेचने की अपील की. इसके अलावा आदित्यपुर थाना रोड में लगने वाले जाम और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति की ओर से वॉलिंटियर की तैनाती करने की बात कही गई. इस संबंध में बाजार मास्टर मनोज पासवान ने बताया, कि वॉलिंटियर को भत्ता समिति की ओर से वाहन की जाएगी.
उन्होंने बाजार आने वाले ग्राहकों से सहयोग की अपील की, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को बढ़ने से रोका जा सके. वहीं मौजूद सब्जी विक्रेताओं को बाजार मास्टर मनोज पासवान ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया, कि कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को बाजार में किसी कीमत पर दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा.