सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित की गई. इसमें मुख्य रूप से कोरोना त्रासदी के दौरान समाज सेवा से जुड़ी कोरोना योद्धाओं को समानित किया गया. वहीं इस साल पद्म श्री सम्मान के लिए नामित छुटनी महतो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों तक अनाज वगैरह पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था उद्गम की संरक्षक सोनिया सिंह, डॉ रश्मि लाकड़ा, मालती टुडू और चाबी मुर्मू को सम्मानित किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने बताया, कि हम महिलाएं श्रृंगार करने से सुंदर नहीं दिखेंगी. हम अपने कर्मों से सुंदर दिखते हैं. इसका उदाहरण हमारे बीच बैठे अतिथि गण है. संगठन की मजबूती के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात उन्होंने कही. वहीं छुटनी महतो ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए मार्गदर्शन दिया. साथ ही उन्होंने प्रत्येक महिलाओं को यह विश्वास दिलाया, कि इस क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या के लिए उनसे संपर्क करने पर वह यथासंभव सहयोग करेंगी. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली डॉक्टर रश्मि लकड़ा ने स्वस्थ्य महिला स्वस्थ समाज का का नारा देते हुए महिलाओं को पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर जागरूक किया. इस दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जिला प्रभारी जेबी तुबिद भी मौजूद रहे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे