सरायकेला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार और उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश ने विजय हासिल की है. मंगलवार को सरायकेला के बार भवन में कराए गए चुनाव में महासचिव के पद पर देवाशीष ज्योतिषी एक बार फिर विजयी रहे, वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर नाईकी हेंब्रम ने जीत दर्ज की है.
सहायक कोषाध्यक्ष पर दुर्गा चरण जोंको, संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर भीम सिंह कुदादा ने बाजी मारी है. इसके अलावा भीम महतो, कुणाल रथ, लोकनाथ केशरी, पुष्पा दास, रजत कुमार पटनायक कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं. कुल 167 वोटरों में 158 ने मतदान किया.
वहीं संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर निर्मल कुमार आचार्या पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. महासचिव के पद पर देवाशीष ज्योतिषी को 75 वोट मिले, जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी अरूण कुमार सिंह को 53 और अशोक कुमार रथ को 30 मत मिले. अरूण कुमार सिंह की ओर से मतगणना पर आपत्ति जताए जाने के बाद वोटों की गिनती फिर से की गई. हालांकि रिकाउंटिंग में तीनों उम्मीदवारों को पहले मिले वोट सही पाए गए. इस तरह देवाशीष महासचिव पद पर बरकरार रहे. पूरे मतदान के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सहायक अभियंता बृज लाल मरांडी बतौर दंडाधिकारी मौजूद रहे. नतीजों की घोषणा करते हुए चुनाव संचालन कमिटी द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया. बताया गया कि 11 अगस्त को अपराहन 2:00 बजे से बार भवन में सभी विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित प्रभात कुमार 75 को मत मिले उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कामाख्या प्रसाद दुबे को 36 मतों से हराया उन्हें 39 मत प्राप्त हुआ. इसकी क्रम में अधिवक्ता ओम प्रकाश 64 मतों से विजयी हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केदार नाथ अग्रवाल को 23 मतों से पराजित किया उन्हें 41 मत मिले. लगातार तीसरी बार महासचिव चुने गए देवाशीष ज्योतिषी 75 मतों से विजयी हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरूण कुमार सिंह को 22 मतों से हराया उन्हें 53 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर
नाईकी हेंब्रम विजयी हुए उन्हें 63 मत मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज कुमार साहू को 21 मतों से पराजित किया उन्हें 42 मत मिले. वहीं सहायक कोषाध्यक्ष पद पर दुर्गा चरण जोंको 81 मतों से,
संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए
भीम सिंह कुदादा 55 मतों से विजयी हुए, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भीम महतो 85 मतों से,
कुणाल रथ और लोकनाथ केशरी 105 मतों से, पुष्पा दास 89 मतों से,
रजत कुमार पटनायक 93 मतों से विजयी हुए. जीत के बाद सभी पदाधिकारियों ने जिले के अधिवक्ताओं की जीत बताया और वकीलों के कल्याण के लिए काम करने की बात कहीं. अधिवक्ता ओमप्रकाश ने जिला बार एसोसिएशन के लिए अपना भवन के लिए पहल करने की बात कही.
Exploring world