सरायकेला- खरसावां-वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर देश में तेजी से फैल रहा है. झारखंड सरकार की ओर से पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरायकेला- खरसावां जिला के पड़ोसी जिला जमशेदपुर में बुधवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ था. जहां एक दिन में 121 नए संक्रमित पाए गए हैं. इधर सरायकेला- खरसावां जिला में लोगों के बीच कोरोना का खौफ लगभग समाप्त हो चुका है.
जो निश्चित तौर पर घातक हो सकता है. जिले के सभी, मुख्य सड़कों और चौक- चौराहों पर लगने वाले भीड़ देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं, किस तरह लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में कोरोना के फैलाव को रोकने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं स्वास्थ्य विभाग की अगर हम बात करें तो सरायकेला- खरसावां जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है. ना नियमित जांच किया जा रहा है, ना ही लोगों में डर नजर आ रहा है. जबकि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में हर दिन डेढ़ से 2 हजार लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं, और जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से कोरोना के दूसरे लहर के संभावित खतरे से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसे में सरायकेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहीं बड़े खतरे को दावत ना दे दे.
बजार में लापरवाह नजर आते लोग
हालांकि जिले के एसपी ने आम लोगों से सामाजिक दूरी और मस्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों एवं ट्रैफिक प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए मास्क जांच तेज करने का निर्देश दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से नियमित कोविड-19 बुलेटिन भी रोक दी गई है.
एसपी मो. अर्शी