सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आगामी होली/शब-ए-बारात पर्व पर जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने आगामी होली, शब-ए-बारात की अग्रिम शुभकामनाएं दी. साथ ही उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, शारीरिक दूरी तथा हाथ धुलाई की आदत को अपनाने हेतु जागरूक करने का निदेश दिया. उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर जिलेवासियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई. उन्होंने जिलावासियों से कोविड 19 संक्रमण से बचाव के तीन मूलमंत्र यथा मास्क, शारीरिक दूरी तथा निरंतर हाथ धुलाई की आदत को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा त्योहार के उपलक्ष में कोई भी ऐसा कार्यक्रम जिसमें भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो कृप्या ना करें, साथ ही उन्होंने कहा करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए घर पर ही त्योहार मनाए. उपायुक्त ने कहा कि जिला,अनुमंडल व प्रखंड तथा अंचल स्तर पर कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की कर दी गई है. साथ ही उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन से हर संभव सहयोग दिए जाने का भी आश्वासन दिया. उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी जिन प्रखंड /थाना में शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहां शांति समिति की बैठक अविलंब करेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी से आपस में समन्वय स्थापित कर होली के समय सभी सांप्रदायिक एवं संवेदनशील स्थानों पर छेड़खानी या अफवाह जैसे घटनाओं पर निगरानी रखने की नसीहत दी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेने, 29 मार्च को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रखने, किसी भी जगह इसका उलंघन होता है तो धारा 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए साउंड सिस्टम को जप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने दिया. 29 मार्च को होली के अवसर पर जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखने, इससे पूर्व पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के अड्डों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने, होली एवं शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए 28 मार्च को 04 बजे से 06 बजे तक तथा 29 मार्च को 1 बजे से 03 बजे तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेयजल, स्वच्छता प्रमण्डल एवं नगर निकाय कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. उन्होने सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना मास्क के वाहन चलको पर नियमानुसार करवाई करने, ट्रैफिक पुलिस को ड्रंक एंड ड्राइव एवं मास्क जांच अभियान चलाकर करवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक एम आर्शी ने होली एवं शब-ए- बरात पर्व पर सभी जिलेवासियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने पर्व के अवसर पर कोरोना गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए घर पर ही पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर उसकी त्वरित सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ साझा करें. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया- विधि व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. जहां होलिका दहन, एवं त्योहार सम्बंधित कार्यक्रम की जाएगी वहां पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी जाएगी. वहीं 28 मार्च की शाम से ही त्योहार को लेकर किए जा रहे कर्यक्रम का निरीक्षण प्रारंभ किए जाने की बात उन्होंने कही. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व विद्वेषपूर्ण खबर पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया ग्रुप, व्हाट्स एप्प, फेसबुक तथा अन्य माध्यमों पर आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाह, भ्रामक पोस्ट तथा फेक न्यूज का अपने स्तर से पुष्टि करने के उपरांत इसकी त्वरित सूचना जिला प्रशासन तथा थाना प्रभारी को देने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, समान्य शाखा उपसमहर्ता प्रियंका सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विधुत विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग