सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में आज से 30 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर भीड़- भाड़ तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है. झुंड में टोलियां बनाकर होली मनाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरायकेला एसडीओ कार्यालय की ओर से यह निर्देश जारी की गई है. सरकार के आदेश का हवाला देते हुए इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर के फैलाव को देखते हुए होली, शब- ए- बारात और रामनवमी पर इसे सख्ती से लागू करने की बात कही गई है. एसडीओ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का स्थानीय थाना एवं दंडाधिकारी अनुपालन कराएंगे किसी भी शरारती और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल संबंधित थाना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं एसडीओ कार्यालय को कराए जाने की बात कही गई है. सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश जारी किया गया है. सभी थानों को विशेष अधिकार दिए गए हैं जिससे विधि व्यवस्था नियंत्रित की जा सके.
Saturday, November 23
Trending
- kharsawan-counting-breaking खरसावां: झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सोनाराम बोदरा से 4996 मतों से आगे
- ichagarh-counting-breaking ईचागढ़: झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम के तरुण महतो से 333 मतों से आगे
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?