यास तूफान: सरायकेला बना केंद्र, उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट. अब एनडीआरएफ की टीम जमशेदपुर के बदले सरायकेला में करेगी कैंप.
26 और 27 मई को यास साइक्लोन कर रहेगा जबरदस्त असर, परिस्थिति से निपटने के लिए बुलायी गई एनडीआरएफ की 2 टीम
यास साइक्लोन को लेकर सरायकेला- खरसावां जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, डीसी अरवा राजकमल ने बताया, कि ताजा हालात के अनुसार झारखंड में सरायकेला के मध्य भाग से होकर चक्रवाती तूफान गुजरेगा लिहाजा 26 और 27 मई को इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है, कि वे इन 2 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रहे और बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकले. उपायुक्त ने बताया, कि विषम परिस्थितियों से निपटने को लेकर पटना से एनडीआरएफ की 2 टीमें बुलाई गई हैं, जो जिला मुख्यालय और गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में तैनात रहेंगे. और किसी भी जानकारी या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम को वहां भेजा जाएगा.
वहीं संभावित चक्रवातीय तूफान यास के खतरे को देखते हुए सरायकेला- खरसावां पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी संभावित प्रभावित निकायों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने एवं हर चुनौतियों से निपटने का निर्देश जारी किया गया है. इधर जिले के एसपी एम अर्शी एवं एसडीपीओ राकेश रंजन ने मंगलवार को गम्हरिया, अदित्यपुर एवं आरआईटी थाना क्षेत्र के तटीय इलाकों का दौरा किया. एवं जरूरतमंदों के बीच पानी दूध एवं बिस्किट का वितरण कर सभी से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया. एसपी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात का असर सराय किला खरसावां जिले में भी पड़ने की संभावना है इससे आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन के साथ जिला पुलिस की भी है. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एवं राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर एवं आरआईटी के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
उधर सरायकेला मुख्यालय से सटे तटीय इलाके मांझना घाट, नया पुल एवं जगन्नाथ घाट के तटीय इलाकों में बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी ने दौरा कर तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की. सरायकेला नगर पंचायत की ओर से टाउन हॉल में राहत शिविर बनाए गए हैं. जहां एक हजार लोगों के खाने- पीने का प्रबंध किया गया है. इस दौरान बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ राकेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने आम लोगों से किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सजग रहने की अपील की.