सरायकेला/ Pramod Singh सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर- घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान सभी जिप सदस्यों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में जिला परिषद से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं, जलाआपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, झिंगी हेंब्रम समेत सभी जिप सदस्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)