SARAIKELA स्थानीय परिसदन में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता मे जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 हेतु आवध एवं अनावद्य योजना का चयन तथा अनुमोदन किया गया.
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित जिला परिषद् के सभी कार्यकारिणी सदस्य से क्षेत्रवार वैसी योजनाओं का चयन करने का आग्रह किया जिससे जिला परिषद की आय स्रोत में वृद्धि हो, साथ ही वैसी योजना को प्राथमिकता दिया जाए जो दो पंचायत समिति को जोड़ती हो. इसके अतिरिक्त चांडिल प्रखंड अंतर्गत डाक बंगला परिसर में मार्केट कंपलेक्स व विवाह मंडप नव निर्माण हेतु प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दिया गया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार साव, जिप सदस्य चामी मुर्मू, शकुंतला देवी, रानी हेम्बम, मधुसूदन गोराई, कुंवर सिंह बानरा व पिंकी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.